विशेष रूप से सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने बताया की किसी भी वस्तु पर हाथ लगाने से पहले हेडवॉश से हाथ धोना आवश्यक है, कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के पास जाने से दूरी बनायें, कहीं भी जायें तो मास्क जरूर लगायें और सेनेटाइजर का उपयोग करें । इसी प्रकार नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक वाणी सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा काल्हेर,कशेली,रहनाल,साठेनगर,रामचंद्र नगर, देवजी नगर ,अजमेरनगर सहित अन्य क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक किया गया है। पुलिस निरीक्षक वाणी कोरोना वायरस को लेकर नागरिकों को जागरूक करते हुये सफाई के लिये प्रत्येक घंटे हाथ धोने की सलाह दी ।उन्होंने शहर के नागरिकों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी है । इसी प्रकार निजामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस के नेतृत्व में एसटी स्टैंड,वंजारपट्टी नाका,शिवाजी चौक, भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव करें के नेतृत्व में धामनकरनाका,भंडारी कंपाउंड,दीवानशाह दरगाह,रोशनबाग,सुतारआली,गौरीपाड़ा एवं विट्ठलनगर,भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सायली शिंदे द्वारा नवीबस्ती,आसबीबी,नगीना मस्जिद,कल्याण नाका,तीनबत्ती,मंगल बाजार स्लैब,कोटरगेट,मंडई, जकातनाका, इसी प्रकार कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के नेतृत्व पुलिस अधिकारियों द्वारा नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये जागरूक किया गया है जिसका जनता द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिला है।
कोरोना वायरस के बचाव के