संवाददाता मुंब्रा (पूर्व) में सब्जी मंडी से आगे मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए रेल्वे मार्ग पार करना पडता है. इसलिए एक पैदल यात्री पुल उपलब्ध है। लेकिन इस पुल पर रात के समय अक्सर अंधेरा रहता है। नजदीक मुंब्रा रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी और आस- पास के अन्य नगरपालिका अस्पताल, फायर ब्रिगड, मुख्य अस्पताल, फायर ब्रिगेड, मुख्य पुलिस स्टेशन, विद्यालय और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के कारण नागरिक इस पैदल पुल पर चलते रहते हैं। रात के अंधेरे में चलना नागरिकों के लिए खतरा बन जाता है। हालांकि, संबंधित अधिकारी वर्ग समस्या का उचित ध्यान रखते हुए पैदल पुल पर आवश्यक बिजली उपलब्ध करे, ताकि, नागरिकों के लिए रात में पैदल पुल के माध्यम से १ चलना आसान हो, ऐसी चर्चा नागरिकों से सुनाई दे रही है..
पैदल पुल पर अंधेरा!